आजमगढ़: जिले के पवई थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस ने तीन शातिर लुटेरो को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह किसी और लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से दो बाइक व तमंचा बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर विपिन ताडा ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों से बताया कि पवई थाने की पुलिस अपराधियों की सुराग में सोमवार को खंडौरा विद्यालय के समीप वाहन चेंकिग कर रही थी कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई पड़े पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उनको गिरफतार कर लिया और जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नहर में फेंकी गयी लूट की एक बाइक भी बरामद किया। इसके अलावा जिस बाइक से वह बदमाश थे वह भी लूट की बताई जा रही है। पुलिस सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार बनवासी निवासी सुलेमापुर चकिया, मुकेश कुमार राजभर और राजेश कुमार राजभर निवासी मुत्तकल्लीपुर थाना पवई शामिल है।
पुलिस अधीक्षक नगर विपिन ताडा ने दावा किया कि ये पहले भी लूट के कई मामले में जेल जा चुके है। इनसे अभी भी पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि कुछ और लूट की घटनाओं का खुलासा होगा।


Blogger Comment
Facebook Comment