आजमगढ़ : जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में झुलस जाने से एक विवाहिता की जहाँ मौत हो गयी। वही चिकित्सकों ने एक युवक की हालात गंभीर देख रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मऊ ज़िले के मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के वलीदपुर गांव निवासी कौशल्या (35) पत्नी रामसरीक सोमवार की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गयी। परिजन उसे रात्रि लगभग 10 बजे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराये जहाँ उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दूसरी तरफ तहबरपुर थाना क्षेत्र के धनियापुर गांव निवासी संतोष (27) पुत्र रामचंद्र सोमवार को करंट लगने से झुलस गया। रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे परिजन उसे जिला अस्पताल ले आये जहाँ उसकी हालात चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment