.

नहर का तट बन्ध टूटा सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न , विद्युत् उपकेंद्र भी डूब आपूर्ति ठप्प



आजमगढ़ : मेहनाजपुर में शारदा सहायक खंड 23 का तट बांध टूट जाने से मेहनाजपुर विधुत उपकेन्द्र और सैकड़ो बीघा फसल जल मग्न हो गयी। विधुत उपकेंद्र में पानी भर जाने से बाजार सहित क्षेत्र के दर्जनों गाँवो की विधुत व्यवस्था ठप हो गयी। नहर कटने की सूचना पाकर नहर विभाग के जेई विश्वजीत कुमार मौके पर पहुँच कर विभाग से जुड़े श्रमिको को लेकर कटान को भरने में जुट गए। उधर विद्युत् उपकेंद्र में पानी भर जाने की सूचना पर पहुँचे उपकेन्द्र के जेई प्रियतोष बरनवाल ने कहा की पानी सूखने के बाद ही विधुत व्यवस्था बहाल हो पायेगी। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment