आजमगढ़ : मेहनाजपुर में शारदा सहायक खंड 23 का तट बांध टूट जाने से मेहनाजपुर विधुत उपकेन्द्र और सैकड़ो बीघा फसल जल मग्न हो गयी। विधुत उपकेंद्र में पानी भर जाने से बाजार सहित क्षेत्र के दर्जनों गाँवो की विधुत व्यवस्था ठप हो गयी। नहर कटने की सूचना पाकर नहर विभाग के जेई विश्वजीत कुमार मौके पर पहुँच कर विभाग से जुड़े श्रमिको को लेकर कटान को भरने में जुट गए। उधर विद्युत् उपकेंद्र में पानी भर जाने की सूचना पर पहुँचे उपकेन्द्र के जेई प्रियतोष बरनवाल ने कहा की पानी सूखने के बाद ही विधुत व्यवस्था बहाल हो पायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment