आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कस्बा लालगंज में शुक्रवार को लगभग 1 बजे एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए एक युवक की बाइक उड़ा दी गयी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव निवासी दिनेश राम पुत्र स्वर्गीय उदय राम जो प्रधान पति है। शुक्रवार को लगभग 1:30 बजे कस्बा लालगंज निकट पल्हना स्टैंड के पास स्थित एटीएम से पैसा निकलने के लिए लाइन में लगा था। उसने अपनी बाइक वहीं पास में खड़ा कर दिया। एटीम से जब वह पैसा निकालकर बाहर आया तो देखा की उसकी मोटर साइकिल गायब है। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment