जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाडि़यों को महामहिम कुलाधिपति/ राज्यपाल उ.प्र. राम नाईक द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 15 सितम्बर को राजभवन लखनऊ में आयोजित है। विदित हो कि शैक्षिक सत्र 2015-16 की अवधि में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय हैंडबाल (पुरूष) प्रतियोगिता में प्रथम, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय हैंडबाल (महिला) प्रतियोगिता में द्वितीय, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय भारोत्तोलन (महिला) में द्वितीय, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय तीरन्दाजी (पुरूष) में द्वितीय, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय जूडो (पुरूष) में द्वितीय, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय एथलेटिक (पुरूष) में द्वितीय, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय एथलेटिक (महिला) में तृतीय , अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय कुश्ती (पुरूष) में द्वितीय एवं तृतीय तथा अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय कुश्ती (महिला) में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है । इस वर्ष विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 44 खिलाडि़यों सहित उनके 16 टीम मैनेजर और टीम कोच को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल सम्मानित करेंगे। विगत दो वर्षों से यह सम्मान समारोह राजभवन में आयोजित होता रहा है। गत वर्ष 28 अगस्त 2015 को भी महामहिम कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय के गत सत्र के 23 खिलाडि़यों, 10 कोच एवं मैनेजर को सम्मानित किया गया था। खिलाड़ी सम्मान समारोह का यह लगातार तीसरा वर्ष है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. मनोज मिश्र ने दी।
Blogger Comment
Facebook Comment