बोंगरिया : आजमगढ़ : विकास खण्ड मेंहनगर के मानपुर सोसाइटी पर 350 से 370 रुपये प्रति बोरी यूरिया खाद के मूल्य पर किसानों से वसूला जा रहा है। जबकि 320 रु प्रति बोरी खाद का सरकारी रेट है। रायपुर पट्टी गांव के किसान राजेन्द्र श्रीवास्तव का आरोप है कि उन्होंने इस बात की शिकायत उपजिलाधिकारी मेंहनगर से फोन द्वारा किया था। इसके अलावा सहायक आयुक्त निबन्धक प्रेमचन्द्र प्रजापति से को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की गयी थी और उन्होने जाॅच के बाद कार्रवाई आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई असर नहीं हुआ। इसी गांव के किसान संजय राम, मधई यादव और मौलिया गांव के किसान रामबदन पाण्डेय, रामप्यारे पाण्डेय आदि लोगों का आरोप है कि यूरिया खाद 350-370 रुपए तक बेची जा रही है अगर पैसे नहीं दिए गए तो खाद नहीं मिल पाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद के लिए लूट खसोट मची है। किसान खाद के लिए परेशान हैं। उधर सोसाइटी के सचिव नर्वदेश्वर सिंह ने इस बारे में बताया कि यह सब अफवाह है और खाद सरकारी दर पर ही उपलब्ध कराई जा रही है ।
Blogger Comment
Facebook Comment