आज़मगढ़ 02 सितम्बर 2016 -- प्रदेश के माधमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव, वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार एवं उर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव द्वारा आज शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज के परिसर में आयोजित संशोधित कन्या विद्याधन वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री मा0 बलराम यादव ने कहा कि यह संशोधित कन्या विद्याधन रू0 30 हजार दिया जा रहा है। इसके पहले मा0 नेता जी मुलायम सिंह यादव रू0 20 हजार कन्या विद्याधन योजना शुरू किए थे। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं को कन्या विद्याधन योजना शुरू किए है। उन्होने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना देश के किसी भी सूबे में किसी मुख्यमंत्री जी द्वारा नही दी जा रही है। केवल महिलाओं की बेहतरी एवं उनकी उन्नति के लिए यह योजना चलायी जा रही है। उन्होने कहा कि बेटियां देश के भविष्य है एक बेटी के साक्षर होने से पूरा परिवार साक्षर होता है। उन्होने कहा कि यह कन्या विद्याधन प्रोत्साहन के रूप में मेंधावी बेटियों को दिया जा रहा है। ताकि उनके आगे की पढ़ाई मे किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होने बेटियों से अपील किया कि इस कन्या विद्याधन का सदुपयोग करते हुए आगे की शिक्षा में उपयोग करें। उन्होने कहा कि इस योजना में धाधली लेशमात्र होने की गुंजाइस नही है। यह जो मेरिट बनायी गई है। पारदर्शी तरीके से बनायी गयी है। उन्होने कहा कि इस कन्या विद्याधन को रक्षा बन्धन के पहले बटना चाहिए था लेकिन बैंक में चेक के अभाव होने के कारण आज जनपद के छूटे हुए मेधावी 1175 छात्राओं में कन्या विद्याधन का वितरण किया गया। उन्होने कहा कि पिछले दिनों 2082 मेधावी छात्राओं में कन्या विद्याधन का वितरण किया जा चुका है। जनपद का कुल लक्ष्य 3257 मेधावी यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी, मदरसा तथा संस्कृत परिषद के मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन से लाभान्वित किया गया है। उन्होने बताया कि आज बेटिया हर क्षेत्र में कीर्तिमान बना रही है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो। सभी क्षेत्रों में बेटिया परिवार, समाज, जिला तथा प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होने कहा कि ओलम्पिक खेलों में हमारे देश की बेटियों ने ही पदक प्राप्त किया जिससे हमारे देश का सम्मान विश्व में बढ़ा है। उन्होने कहा कि बेटियों इस पैसे का प्रयोग आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं में कीजिए। डाक्टर, इन्जीनियर, आईएस, पीसीएस, अध्यापक तथा कुशल राजनेता बनकर देश का नाम उचा कीजिए। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्व0 एपीजे अब्दुल कलाम गरीब मछुवारे के घर पैदा हुए थे लेकिन देश के सर्वोच्च स्थान पर रहकर देश के विकास में हमेशा सोचते रहते थें। उन्होने अपनी पहचान रक्षा विशेषज्ञों के रूप में बनाई। उन्होने कहा कि लक्ष्य बन कर पढ़ाई करिए सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम को वन मंत्री मा0 दुर्गा प्रसाद यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के तेजस्वी, यशवस्वी, ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव महत्वाकांक्षी योजना प्रदेश मे लागू करके प्रदेश के इण्टर पास बेटियों के मनोबल बढ़ाने के लिए संशोधित कन्या विद्याधन रू0 30 हजार मेधावी छात्राओं को दे रहे है ताकि कोई भी मेधावी छात्र आगे की पढ़ाई पूरी करके अपने परिवार का जीवन-यापन कर सकें। उन्होने कहा कि हमारी प्रदेश की सरकार ने जितना विकास का कार्य किया है आजादी के बाद किसी भी सरकार ने उतना विकास का कार्य नही किया है। हमारे यशवस्वी मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मेट्रों, फोरलेन, सिक्स लेन सड़कें बनाकर उत्तर प्रदेश में बच्चों को लैपटाप वितिरित किया ताकि बच्चें आगे चलकर विकास करें। उन्होने सभी से कहा कि अच्छे कार्य की सराहना करनी चाहिए। उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार जो कहती है उसे पूरा करती है। जो भी द्योषणाएं की गई थी उसे चार वर्ष के अन्दर पूरा कर दिया गया है, आगे और विकास के कार्य किए जा रहे है। उन्होेने कहा कि किसानों, बुनकरों, गरीबों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार एवं ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि जनपद में बहुत बड़ा ट्रान्सफार्मर लगाया जा रहा है। जिससे विद्युत पर्याप्त मात्रा में मिलेगी और आगामी 20 वर्षो तक ट्रान्सफार्मर खराब नही होगा चाहे जितना भी लोड क्यो न बढ़ जाय। उन्होने कहा कि नेता जी अपने सांसद निधि का पैसा सभी विधान सभाओं में विकास के लिए बराबर-बराबर खर्च करने के लिए दिया है। उन्होने कहा कि आगामी अक्टूबर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घन्टे विद्युत की सप्लाई की जायेगी। उन्होेने कहा कि जो प्रोत्साहन राशि रू0 30 हजार दी जा रही है। उसका उपयोग शिक्षा में उंचाई प्राप्त करने के लिए करें। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि कन्या विद्याधन मुख्यमंत्री जी की अनूठी योजना है। उन्होने मेधावी बच्चियों से कहा कि दुनिया में कोई चीज असम्भव नही है। संकल्प के साथ, अनुशासिक ढंग से तथा कठिन परिश्रम से कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए लक्ष्य मानकर आगे की रास्ते को चुने ओर कामयाबी हासिल करके जिले का तथा प्रदेश नाम रोशन करें। इस अवसर पर अनु0 जाति/जन जाति आयोग के अध्यक्ष राम दुलार राजभर ने अपने विचारों से कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक रामचेत, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 विजय प्रकाश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज अयोघ्या प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर अमृतलाल बिन्द, उप जिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, अधि0 अभियन्ता जलनिगम एसके सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीवरत्न सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रामकृष्ण वर्मा, गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के सपाध्यक्ष डा0 हरिराम यादव, शंकर यादव, शिब्ली इण्टर कालेज के प्रिन्सिपल, अध्यापक आदि गणमान्य वयक्ति उपस्थित थें। कार्यक्रम में सभी आये हुए आगन्तुकों को धन्यवाद मुख्य विकास अधिकारी महेन्द वर्मा, संचालन डा0 हरिकेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में किसान बालिका इण्टर कालेज, एकडंगी की छात्राओं द्वारा एवं प्रतिभा निकेतन के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, देशगान गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मो0 शाकिब द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया जिसका सभी लोगों द्वारा करतल घ्वनि से स्वागत किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment