लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर गांव में बुधवार को दिन में लगभग 10 बजे मंडई की दीवार गिरने से उसमे दबकर एक महिला और तीन बकरियों की मृत्यु हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार षेखपुर गांव निवासी लाली देवी (45) पत्नी राम अवध घर के अंदर बंधी तीन बकरियों को दीवार के पास छोड़ने गयी थी और बकरियों को छोड़कर वह बाहर आ रही थी कि तभी उसका कपड़ा बंधी हुई रस्सी मे फंस गया और उसी समय अचानक कच्ची दीवार उसके उपर गिर गयी जिससे मौके पर ही लाली सहित तीन बकरियों की मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार में हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते गांव के लोग वहां जुट गयें। मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment