रानी की सराय: आजमगढ़: लैपटाप चोरी कर बाइक से फरार हो रहे चोरो में से एक को नागरिको ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चोर से पूछताछ के बाद उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने पकड़े गये चोर के पास से एक लैपटाप बरामद किया है। बता दे कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के कस्बा समेत आस पास के कई इलाकों में यह बाइकर्स गैंग सक्रिय था और आये दिन दुकानो से लैपटाप व अन्य सामान उड़ाने का क्रम जारी था। मंगलवार की देर शाम मुहम्मदपुर बाजार के एक दुकान से बाइकर्स गैंग जैसे ही लैपटाप उड़ा कर भागे स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया और कोटिला बाजार के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक के पीछे बैठा एक बदमाश नीचे गिर गया जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे। नागरिको ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है । एसओ सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि पकडा गया लैपटाप चोर बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव का सूरज सरोज पुत्र फिरूतू है। इसके पास से एक लैपटाप बरामद हुआ है। पूछताछ की जा रही है और इसके फरार साथियों की गिरप्तारी का प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र ही गिरोह का राजफाश कर दिया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment