आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव के समीप बच्चों से भरी स्कूल जीप अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिससे लगभग एक दर्जन बच्चे चोटिल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे घायल बच्चों के परिजन बच्चों को अपने साथ घर ले गए। इस तरह जनपद में तमाम नियम कानून को धत्ता बताते हुए एक बार फिर स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है। आवश्यकता से अधिक बच्चों से भरी स्कूल जीप अनियंत्रित जीप नहर में जा गिरी। जिससे लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। बता दे कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार में वी.एम. चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल स्थित है और मंगलवार की सुबह 21 बच्चों और एक ड्राईवर से भरी यह जीप बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जीप में आगे 7 बच्चे और पीछे 14 बच्चे बैठे थे। जीप मोड़ते समय बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण ड्राइवर को स्टेयरिंग घुमाने में दिक्कत हुई और अनियंत्रित जीप नहर में जा गिरी। वही घटना के बाद जब लोगों ने जीप चालक को घेरा तो उसका साफ तौर पर कहना था कि स्कूल प्रबंधक ने 20 से कम बच्चे नहीं लाने का निर्देश दिया है, वह क्या करे। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर कोई बड़ी अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।
Blogger Comment
Facebook Comment