आजमगढ़: तहबरपुर विकास खण्ड की सुरियाडीह ग्राम पंचायत में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए रामआसरे आदि कई ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोटे की दुकानका चयन पुन: कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता रामआसरे ने बताया कि 4 सितम्बर को राशन की दुकान आवंटन हेतु सुरियाडीह पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे मतदान कराया गया जिसमें व्यापक अनियमिता बरती गयी। कार्यवाही रजिस्टर में 536 मतदाताओं का हस्ताक्षर है जबकि 682 लोगों मतदान किया था। मतदान कर्मियों द्वारा अनपढ़ मतदाताओं की पर्ची पर विपक्षी का नाम लिखा गया। उसने प्रकरण की जाँच कराकर दोषी के प्रति कार्यवाही करते हुए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन हेतु पुन: नि:पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment