.

उलेमा कौंसिल करेगी राहुल गाँधी का विरोध, कहा करेंगे खाट सभा की खाट खड़ी

आजमगढ़: राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की नगर में  तकिया स्थित कार्यकाल पर शुक्रवार को सम्पन्न बैठक में बटला हाउस काण्ड की 8वीं बरसी को ऐतिहासिक बनाने तथा काँग्रेसी नेता सांसद राहुल गांधी का जनपद में विरोध किये जाने की रणनीति बनायी गयी। अपने सम्बोधन में कौंसिल के प्रदेश युवाध्यक्ष नूरूलहोदा ने कहा कि 19 सितम्बर को बटला हाउस एनकाउण्टर काण्ड की 8 वीं बरसी जोरदार ढंग से मनायी जायेगी तथा जनपद में राहुल गाँधी की करेंगे खाट सभा की खाट खड़ी की जायेगी। उन्होंने कहा कि काँग्रेस 27 साल यूपी बेहाल के साथ किसान माँग यात्रा चला रही है जो प्रदेश की जनता और किसानों के साथ धोखा है। काँग्रेस पार्टी ने पिछल्ले 70 सालों तक पूरे देश पर राज किया और उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की आवाम बदहाल हो और लाचार हो गयी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली काँग्रेस की शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल में बटला हाउस काण्ड कराया गया जिसमें आजमगढ़ के दो नौजवानों का आतंकी बता उनकी हत्या कर दी गयी और काँग्रेस चुप रही । काँग्रेस ने देश के मुस्लिम समाज को भी  घोखा दिया है। उन्होंने कहा कि 10 सितम्बर को आजमगढ़ में राहुल गाँधी बटला काण्ड पर माँफी माँगे बगैर खाट सभा करते हैं तो ओलमा कौंसिल उनकी खटिया खड़ी करेंगी साथ ही 2017 के चुनाव में पूरे प्रदेश में काँग्रेस का जोरदार विरोध होगा। बैठक में शहाबुद्दीन, राजेश मिश्रा, पंकज वर्मा, शाकिर खान, मो. आजम, हमजा, मेराज खान, हाफिज वसीम, अब्दुल, बहाब, शहबाज, अनीस, मुकेश चौरसिया आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment