आजमगढ़। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा संघ के तत्वावधान में चलाया जा रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार को पाँचवें दिन भी जारी रहा। संदिवा स्वास्थ्य कर्मियों ने जिलाध्यक्ष डॉ. बृजेश विश्वकर्मा एवं प्रदेश महामंत्री स्मिता राय के नेतृत्व में स्थानीय मेंहता पार्क से मार्च निकाला जो गाँधी तिराहा, रैदोपुर, शारदा चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर डीएम को अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने सांसद मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधि जिला सपा जिलाध्यक्ष हवलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा। संघ के नेताओं संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए रोष व्यक्त किया तथा इमरजेंसी सेवाओं को बन्द करने का ऐलान भी किया। इस मौके पर सुनीता, विजय, सतीश यादव, अमूल श्रीवास्तव, डॉ. कंचन, डॉ. संध्या, देवांशु, एस.के. मालवीय, हरिवंश, वैभव, यामिनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment