आजमगढ़ : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राम कृष्ण वर्मा ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के समस्त छात्र, छात्राएं जो पिछड़ा वर्ग या सामान्य वर्ग मेंं आते है, वे शैक्षिक सत्र 2016-17 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से अल्पसंख्यक वर्ग के अन्तर्गत ही भरें। क्योंकि अल्पसंख्यक समुदाय के समस्त छात्र, छात्राओं को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा ही दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि प्रदान की जाती है। यदि अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी छात्र, छात्रा त्रुटिवश पिछड़ा वर्ग या सामान्य वर्ग के अन्तर्गत अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरता है, तो शासनादेश के अनुसार उसका आवेदनपत्र निरस्त कर दिया जायेगा। शैक्षिक सत्र 2015-16 में यदि त्रुटिवश अल्पसंख्यक समुदाय के किसी छात्र, छात्रा ने पिछड़ा वर्ग या सामान्य वर्ग के अन्तर्गत दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था, वे शैक्षिक सत्र 2016-17 में आने आवेदनपत्र का नवीनरीकरण करते समय पिछड़ा वर्ग या सामान्य वर्ग को संशोधित करके अनिवार्य रूप से अल्पसंख्यक वर्ग कर दें। उन्होने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के निदेशक, प्रचार्य, प्रधानाचार्य से अपील किया है कि वे अल्पंख्यक समुदाय के समस्त पात्र छात्र, छात्राओं को उपरोक्तानुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूति का अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने हेतु निर्देशित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment