आजमगढ़। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद के समस्त फार्मासिस्टों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को अपनी माँगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। फार्मासिस्ट वेतन विसंगतियों पर सृजन, संवर्ग का पुर्नगठन आदि की माँग कर रहे है। मण्डलीय सचिव सूबेदार यादव ने बताया कि ब्लड बैंक एवं पोस्टमार्टम पर फार्मासिस्टों की तैनाती है परन्तु स्थानीय अधिकारी उनसे इन पदों के काम न लेकर ड्रग एक्ट एवं फार्मेसी एक्ट का उल्ंघन करते है। आवश्यकतानुरूप पदों का सृजन और पदोन्नतियाँ अवरूद्व हैं। उन्होंने सन्2005 के बाद नियुक्त फार्मासिस्टों को पुरानी पेंशन व्यवस्था के तहत लाये जाने की माँग करते हुए कहा कि उनकी माँगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो वे आन्दोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर से 15 सितम्बर तक काली पट्टी बाँधकर विरोध प्रदर्शन व ध्यानाकर्षण होगा। 16 से 19 सितम्बर तक प्रात: 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार तथा 20 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा। धरना सभा में प्रान्तीय अध्यक्ष राम चन्द्र यादव सहित जिले के करीब समस्त फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment