.

आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने घण्टों किया कलेक्ट्रेट चौक जाम, सीडीओ को ज्ञापन सौंपते



आजमगढ़। उत्तर प्रदेश आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में चलाए जा रहे कलमबन्द हड़ताल के दौरान अपनी माँगों के समर्थन में शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में आयी आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट चौक पर मार्ग अवरूद्व कर घण्टों जाम लगाया। आन्दोलनकारी कार्यकत्रियाँ राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने, 18 हजार रुपये मानदेय दिये जाने सहित 12 सूत्रीय माँगों के समर्थन में नारे बाजी कर रही थी। संघ की अध्यक्ष आशारानी गुप्ता ने बताया कि जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं होगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया क कार्यकत्रियों से आँगनबाड़ी के अलावा अनेक सरकारी योजनाओं परियोजनाओं का काम लिया जाता है परन्तु मानदेय के नाम पर मात्र 3200 रुपये मासिक निर्धारित है। जबकि मिलता मात्रा 3000 रुपये । उन्होंने कहा कि एक दैनिक मजदूर को कम से कम 350 रुपये मजदूरी दी जाती है। आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के श्रम व मेहनत का शोषण किया जाता है। उन्हें कम से कम सम्मान जनक वेतन देकर शोषण बन्द किया जाना चाहिए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment