.

बकरीद त्योहार :प्रशासन की शांति व्यवस्था कायम रखने की प्रक्रिया जोरो पर


आजमगढ़ : आगामी बकरीद त्योहार की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को शहर कोतवाली के साथ ही जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रशासन की शांति व्यवस्था कायम रखने की प्रक्रिया जोरो पर है। इसी  क्रम में शुक्रवार को नगर कोतवाली व मुबारकपुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। कटवाई में हुयी बैठक में अधिकारियों ने कहा की पूर्व की परम्पराओं का ही पालन किया जाये कोई नयी परंपरा नहीं शुरू होने दी जाएगी। एसडीम सदर अमृतलाल बिन्द व सीओ सिटी सोहराब आलम ने 13 सितम्बर को त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने की सभी लोगों से अपील की। वहीँ मुबारकपुर थाना अंतर्गत कस्बा स्थित पुलिस चौकी के प्रांगण में ईद उल अजहा के मद्देनजर शुक्रवार को एक शांति समिति बैठक एसओ संतलाल यादव की अध्यक्षता व चौकी इंचार्ज दिनेश पाठक की देखरेख में हुई। एसओ ने कहा कि इस पर्व को दोनो समुदाय के लोग मिल जुल कर मनायें। उन्होने आगे कहा कि नगर पालिका व बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारी जैसे साफ सफाई , विद्युत् आपूर्ति की व्यवस्था ठीक रखें। उन्होंने कुर्बानी करने वाले मुस्लिम बंधुओ से अपील किया कि कुर्बानी किये गये जानवरों के अवशेषों कॊ इधर उधर न फेंककर बनाये गये गड्ढों में गाड़ दे। बैठक कॊ अम्मार अदीबी, बछूलाल मोदनवाल, मन्नू लाल वर्मा, गुफरान अहमद, महमूद आलम आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर हाजी मजहर, हाजी अब्दुल मजीद, सभासद वकील अहमद, अरशद जमाल, अब्दुल हमीद, विद्यासागर, इफ्तेखार मुनीब, परवेज़ नोमानी, शिवप्रसाद दुबे आदि उपस्थित रहे। संचालन शाहिद फारूकी ने किया। बैठक के शुरू में विगत दिनो दिवंगत वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता स्व हाजी मु यूनुस अंसारी की आत्मा की शांति के लिये एक मिनट का मौन रखा गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment