.

समीक्षा बैठक: पूर्वाच्चल एक्सप्रेस वे में जमीन दिए किसानों का भुगतान अविलम्ब किया जाए - जिलाधिकारी

विद्युत् विभाग को वसूली अभियान चलाने का दिया निर्देश  

मिलावट और घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्पों की भी होगी जांच  

आज़मगढ़ 10 सितम्बर 2016 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वाच्चल एक्सप्रेस वे की समीक्षा बैठक शुक्रवार देर रात्रि सम्पन्न हुई। इस अवसर पर तहसील फूलपुर, सगड़ी, सदर, निजामाबाद के उप जिलाधिकारियों से अब तक कितनें किसानों की जमीनों का बैनामा कराया गया की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि बैनामें की स्थिति सन्तोषजनक नही है। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लेखपालों के उपर अंकुश लगाते हुए शत-प्रतिशत बैनामें की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि जो किसान अपने जमीन का बैनामा कर रहे है उनके भुगतान में  विलम्ब नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि किसानों का पैसा आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में भेजा जाय। भुगतान मे लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने उप जिलाधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि भुगतान की सूचना सप्ताह में दो बार यूपीडा को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पूर्वाच्चल एक्सप्रेस वे के बनाने में यदि कही कब्रिस्तान सड़क में आता है तो वहां फ्लाईओवर बनाकर के उपर से सड़क बनायी जायेगी। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि 132 के जमीनों की सूचना अभी तक उपलब्ध नही हो पायी है, तत्काल उपलब्ध करायें। ग्राम समाज की भूमि यदि सड़क में आती है तो उस जमीन का मुआवजा सर्किल रेट से चार गुना दिया जायेगा। जो गांव सभा के कोष में जमा होगा। बैनामें की प्रक्रिया में दाखिल-खारिज भी उसी प्रक्रिया के अन्तर्गत होगी जो कि अन्य बैनामें की प्रक्रिया में होती है। उन्होने चकबन्दी लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि बैनामें में रूचि लेकर के कार्य नही करायेगे तो उनको दुरस्थ क्षेत्रों में हस्तान्तरित किया जायेगा। तत्पश्चात कर-करेत्तर की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें स्टाम्प पंजीयन, आबकारी, बिक्रीकर, व्यापारकर, एआरटीओ, विद्युत, मनोरंजन कर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वानिकी, खनन विभाग, मण्डी तथा बाट-माप की क्रमिक एवं मासिक की वसूली की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होने बाट-माप, मण्डी, मनोरंजन कर, विद्युत कर, व्यापार कर की वसूली कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वसूली लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत पूरा करें। विद्युतीकरण के वसूली के समीक्षा में अधि0 अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर वसूली पूरा करें। उन्होने कहा कि अभियान की रूप रेखा बनाकर सूची उपलब्ध कराते हुए फोर्स/पुलिस की मांग करते हुए अभियान चलाये, जो भी व्यक्ति अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते है उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद में 2 हजार एक सौ से ज्यादा पोलिंग बूथ स्कूलों पर बनाये गये है। जिसमें विद्युतीकरण नही हुआ है। इस कार्य में रूचि लेते हुए 30 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया। बाट-माप की समीक्षा में उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बराबर पेट्रौल पम्पों की जांच करें। जो भी पेट्रौल पम्प पेट्रौल/डीजल में  मिलावट या कम नाप-तौल में पेट्रौल/डीजल देते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, उपायुक्त स्टाम्प पंजीयन रमाकान्त सिंह, आबकारी अधिकारी राम सिंह, उप जिलधिकारी क्रमशः बूढ़नपुर छेदीलाल सिंह, निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, लालगंज अयोध्या प्रसाद, मेहनगर  बाबूलाल, सगड़ी सीपी सरोज तथा समस्त तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment