ठेकमा : आजमगढ़ : कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम फ़ाइनल हो गया अब बरदह के बजाय जनता इंटर कालेज विजौली ठेकमा के ग्राउंड पर 10 सितम्बर को होगा। टीम पीके और स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रशाशन के साथ स्थल का जायजा ले हरी झंडी दिखा दी है। जैसे ही यह जानकारी सीओ लालगंज एसपी तोमर ने दिया की राहुँल गांधी का कार्यक्रम ठेकमा में फ़ाइनल हुआ है वैसे ही कांग्रेस के छोटे बड़े सभी नेता अपनी होर्डिंग बैनर कार्यक्रम स्थल पर लगाना शुरू कर दिये हैं। वैसे राहुँल गांधी की खाट सभा के लिये दिल्ली से ही सारी ब्यवस्था किया जा रहा हैं और आनन फानन में बड़े ही तेजी से राहुँल गांधी का मंच तैयार किया जा रहा हैं दर्जनों ट्रक सामान लेकर आये हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह व उपाध्यक्ष नेसार अहमद ने बताया की जहाँ भी खाट चौपाल हैं सभी जगहों पर उनके ही लोग ब्यवस्था करते हैं मंच से लेकर चारपाई तक जो आ भी चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस के नेताओ की भीड़ लगनी शुरू हो गई हैं , लेकिन जिस मैदान में हो रहा हैं वहां पानी भरा हैं ऐसे में पम्पिंग सेट लगा कर पानी निकाला जा रहा है। फिर भी लोगो का कहना हैं की कही बरसात हो गई तो कार्यक्रम फीका ना पड़ जाये। वही बरदह में भी कार्यकर्ता स्वागत के लिये तैयारिया कर रहे हैं क्योकि जौनपुर में राहुँल गांधी का रोड शो है और जौनपुर होते हुए आजमगढ़ आएंगे और बरदह बाजार में कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे। इसके बाद ही काफिला ठेकमा जनता इंटर कालेज पहुंचेगा जहाँ पर खाट सभा का आयोजन होगा इसके लिए सारी व्यवस्थाएं त्वरित गति से कर ली गई हैं। एसपीजी समेत प्रदेश और जिला वही पुलिस प्रसाशन भी चौकन्नी हैं और कार्यक्रम स्थल की हर ब्यवस्था पर नजर रख रही हैं। वहीँ जनपद में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। सभी बड़े नेताओं का स्वागत स्थानीय कांग्रेसी पूरे जोश-से कर रहे हैं और मौके पर कांग्रेस के पूर्व संसद डाॅ संतोष सिंह, प्रवीण सिंह , रविन्द्र सिंह साजिद खान सहित दिग्गज नेता जी जान से तैयारी मे जुटे है, पार्टी पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया की शनिवार सुबह 10 बजे तक मंच समेत सारी तैयारियां पूरी हो जाएँगी। वैसे भी राहुल गाँधी का कार्यक्रम चार बजे के बाद ही शुरू होगा। सुरक्षा एजेंसियों ने 04 बजे के बाद सभी का प्रवेश वर्जित रखने का निर्देश दिया है , क्योंकि की कार्यक्रम स्थल तक एक ही मार्ग है और राहुल के पहले वहां भीड़ नहीं होनी चाहिए। वैसे कार्यक्रम के अनुसार राहुल पौने पांच बजे सभा स्थल आएंगे वहां से खाट पंचायत के बाद जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगे , 08 बजे रात्रि में रानी की सारे निज़ामाबाद मोड़ पर उनका स्वागत होगा उसके बाद वह रात में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। फिर सुबह 10 बजे वह मऊ के लिए जाते समय रास्ते में बेलाइसा और छठियाओं में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment