आजमगढ़: उत्तर प्रदेशीय मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया तथा अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। आन्दोलित कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का नाम जनपद सचिवालय घोषित किये जाने, कलेक्ट्रेट लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के 10 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति प्रदान किये जाने, कार्यालय के कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण एवं संशोधन सम्बन्धी शासनादेश 31 मई 2013 एवं उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग लिपिक संवर्ग सेवा नियमावली-2014 द्वारा प्रख्यापित नीति की प्रक्रिया को पोषक पद पर निर्धारित अवधि की सेवा पूर्ण करने की बाध्यता को समाप्त किये जाने की मांग की। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव ने किया। धरना प्रदर्शन में संतोष कुमार यादव, विनोद कुमार राय, प्रभुनाथ राम, श्रवण कुमार श्रीवास्तव, उदयप्रताप, मनीष कुमार, ज्योति स्वरूप अस्थाना, रमेश, संदीप कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम तिवारी, रमाकांत सिंह, प्रवीण कुमार राय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, कृष्णचन्द श्रीवास्तव, रमाशंकर प्रसाद, प्रतिमा यादव, संध्या मिश्रा, राजकुमार यादव, प्रभाकर पाण्डेय, नन्दकिशोर यादव, अनुपमन सिंह, राजीवरत्न सिंह, गिरीशचन्द्र सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अफरोज अहमद, अशोक कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, गंगाराम, राजेन्द्र यादव, प्रमोद, कलती देवी, बिन्दू देवी, मीरा, हेमराज आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment