.

कोटेदार की शिकायत ले उपजिलाधिकारी मेंहनगर कार्यलय गए ग्रामीण , नहीं मिला कोई

बोंगरिया: आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोचन गाॅव के ग्रामीणों ने जुलाई और अगस्त माह का कोटेदार द्वारा राशन और मिट्टी का तेल न वितरण किये जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उपजिलाधिकारी मेंहनगर और खाद्यान इंस्पेक्टर से शिकायत करने के लिए गये लेकिन मेंहनगर तहसील में कोई जिम्मेदार अधिकारी न मिलने के कारण फरियादी वापस घर आये और इनका आवेदन लेने के लिए वहां पर कोई मौजूद नही था। यहां तक की तहसीलदार कार्यालय पर भी ताला लटका दिखा। जिससे बहुत से फरियादी तहसील पर आये और साहब के न रहने से फरियादी वापस घर चले गये।
ग्रामीण संजय कुमार यादव का आरोप है कि सराय त्रिलोचन का कोटा सेचन भारती के नाम पर था सेचन को नौकरी मिलने के बाद कोटा गाॅव देवरायपुर में श्याम लाल भारती के यहां अटैच कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा कोटे के चुनाव के लिए जिलाधिकारी और उपजिलधिकारी मेंहनगर से लिखित आवेदन देकर किया। अधिकारियों के आदेश पर खुली बैठक 12 अगस्त को किया गया। जिसमें ग्रामीणों में आरक्षण को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिससे अधिकारी भाग खडे़ हुए। तब से आज तक कोटे का चुनाव नही हो सका इस पर अधिकारी भी मौन है। वही गाॅव के श्यामसुन्दर मौर्य, संजय, सन्तोष प्रजापति का कहना है कि जुलाई और अगस्त माह का राशन और तेल नही मिला है। जिससे गाॅव के लोगों में आक्रोश है। क्योंकि अगर गाॅव में कोटा होता तो सभी लोगों को पता चल जाता की तेल व राशन का वितरण कब हो रहा है।
वही गाॅव के बृजेश पाल, महेन्द्र प्रजापती, चन्द्रीका चैहान, जोधन, अनिल कुमार ने बताया कि हम लोगो का कोटा पाॅच किमी दूर है वहां  जाकर राशन लेना पडता है, वह भी कभी मिलता है और कभी नही मिलता हैं। वही कोटेदार श्यामलाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया यह आरोप गलत है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment