.

उलेमा कौंसिल ने खाट पर लिटाया राहुल गाँधी का पुतला , फिर जुलुस निकाल फूंका

आजमगढ़.: बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर अस्तित्व में आयी उलेमा कौंसिल का कांग्रेस विरोध का तेवर अभी भी बरकरार है। कुछ दिनों पूर्व शीला दिक्षित को काला झंडा दिखने वाले उलेमा कार्यकर्ताओं ने इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आजमगढ़ दौरे और उनकी ठेकमा में हो रही खाट सभा का विरोध करने का एलान कर दिया था। शनिवार की शाम राहुल गाँधी का जब जनपद में प्रवेश होने वाला था तो उन्ही के अंदाज में उलेमा कौंसिल कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली के तकिया मुहल्ले से खाट पर राहुल गांधी का पुतला लिटा कर जुलूस निकाला और पहाड़पुर तिराहे पर उसे फूंक दिया। उलेमा कार्यकर्ताओं ने साफ किया कि जब तक कांग्रेस बटला हाउस कांड पर स्पष्टीकरण नहीं देती तब तक यह विरोध जारी रहेगा। गौरतलब है की जब भी कांग्रेस का कोई बड़ा नेता आजमगढ़ के दौरे पर होता है या फिर चुनाव होता है तो बतला हाउस काण्ड का जिन्न उसे घेर लेता है। शनिवार को जनपद मुख्यालय पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कौंसिल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला एक खाट पर रखा और नारेबाजी हुए पहाड़पुर तिराहे पर उसे जला दिया। यहाँ कौंसिल के नेताओ ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली। कौंसिल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक कांग्रेस बटला हाउस कांड पर न्याय नहीं करती उसका विरोध होता रहेगा। कौंसिल के प्रदेश युवा अध्यक्ष नुरूल होदा ने कहा कि यह केवल बटला हाउस कांड में शहीद हुए आतिफ और साजिद का मामला नही है यह उत्तर प्रदेश और आजमगढ़ के माथे पर लगे कलंक का सवाल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि कांड सही है और एक बड़ा नेता कहता है कि काण्ड फर्जी है। जब तक राहुल गांधी स्पष्टीकरण नहीं देते कौंसिल विरोध करती रहेगी। कौंसिल ने उनके जनपद में प्रवेश के 24 घंटे पहले उनसे स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन पूरी पार्टी में चुप्पी छा गयी। उनके विरोध में यह पुतला फूंका जा रहा है। इस अवसर पर साबिर खां, दानिश, हम्जा, शहबाज, वहाब, हाफिज वसीम, सद्दाम, जैश अंसारी, कमलेश, सौरभ आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment