शाहगढ़, आजमगढ़ 10 सितम्बर। मुबारकपुर क्षेत्र में विद्युत उपकेन्द्र मलिक सुदनी मुबारकपुर का कार्य बन्द पडा हुआ है। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक ढ़ंग से उपभोक्ताओें को मुहैया कराने के नाम पर प्रदेश सरकार ने करोड़ो रुपये की लागत से विद्युत उपकेन्द्र मलिक सुदनी 132 केवीए का निर्माण कार्य कराना आरम्भ किया तो लगा कि क्षेत्र में विद्युत बदहाली दूर हो जायेगी। परन्तु निर्माण कार्य बन्द होने से लोगों में निराशा छाई हुई है। स्थानीय जनता ने विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग शासन प्रशासन से की है। रेशमी औद्योगिक नगर मुबारकपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान, बुनकर की आबादी काफी अधिक है। किसानों व बुनकरों की रोजी रोटी बिजली की आपूर्ति के सहारे चलती है। वर्तमान समय में मुबारकपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का बाधित रहना आम बात होकर रह गयी है। अपना दर्द बुनकर, किसान किसको सुनाएं उन्हें अब समझ में नहीं आता है। दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश और देश के सभी राजनितिक दल बुनकर व किसानों का हमदर्द होने का दम भरते हैं। परन्तु इनकी समस्या को सुनने वाला कोई भी नहीं है। बुनकरों को समाजवादी पार्टी की सरकार से बड़ी आशाएं बंधी हुई है। इसी आशा की एक कड़ी विद्युत उपकेन्द्र मलिक सुदनी भी बताया जाता है। हालत यह है कि विगत वर्षाें से निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कब बन्द हो जायेगा और कब शुरू हो जायेगा कुछ पता नहीं चलता। इस सम्बन्ध में बुनकर शकेब अनवर व मु0 मोअज़्ज़म का कहना है कि सरकार बुनकरों की बदहाली दूर करने के प्रति गम्भीर नहीं है। सरकार चाहे तो यह कार्य सम्पन्न कराकर विद्युत आपूर्ति का संचार सुनिश्चित रूप से कर सकती है। वहीं किसान सुरेश यादव व प्रमोद कुमार का कहना है कि किसान कृषि कार्य हेतु बिजली का इन्तेजार करते करते ऊब चुका है। ऐसे में विद्युत उपकेन्द्र की आवश्यकता प्रबल है। इसके बावजूद कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य में ढ़िलाई बरत रही है। वहीँ इस बाबत उपखण्ड अधिकारी हीरालाल ने बताया कि निर्माण कार्य तेज़ गति से कराया जा रहा है। शीघ्र ही यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment