आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के भीमल पट्टी गांव में विवादित जमीन में निर्माण कार्य के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट पथराव में एक युवक की जहां मौत हो गयी वही आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के साथ ही कई थानों की फोर्स मौके देर शाम तक डंटी है। मिली जानकारी के अनुसार भीमलपट्टी गांव निवासी कामता यादव का पड़ोस के ही निषाद परिवार से विवादित जमीन का विवाद चल रहा था। शुक्रवार को निषाद परिवार उस विवादित जमीन पर निर्माण करावा रहा था और शनिवार को उसी विवादित जमीन पर कामता यादव निर्माण करवाने लगा जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी और जमकर लाठी-डंडे,चले और पथराव हुआ। जिससे सिर पर चोट लगने से सोनू यादव (25) पुत्र मोती यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है कि सोनू सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापर गांव का निवासी था और भीलमपट्टी गांव अपने फूफा के घर आया था। इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन परिजनों ने बिना कार्रवाई के लाश देने से इंकार कर दिया। इस जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे है। शाम तक परिजन बिना कार्रवाई के शव देने को तैयार नही थे। तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों फोर्स लगा दी गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment