आजमगढ़ : विभिन्न मांगों को लेकर उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का सीएमओ कार्यालय पर चल रहा धरना शनिवार को भी जारी रहा। कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे प्रदेश पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मनाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि मुलाकात करने गए थे लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं आया। इससे कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
आशा बहुओं का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष विभा राय ने कंधा से कंधा मिलाकर लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया एवं मांगे पूरी होने तक टीकाकरण, प्रसव इत्यादि से दूरी बनाए रखने का आश्वासन दिया। धरने में डा. एमए खां, उपेन्द्र, स्मिता राय, एसके मालवीय, डा. नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जब तक उनकी मांगे रिजवी कमेटी की सिफारिश एनएचएम कर्मियों पर यथाशीघ्र लागू आशाओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा एवं मानदेय, आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्ति बीपीएम, एमसीटीएस आपरेटरों का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित करना व भविष्य में आटो सोर्सिंग बंद करना, एनएचएम से निष्कासित एमपीडब्ल्यू, एक्स-रे, टेक्नीशियन की सेवाएं बहाल की जाएं। इपीएफ दुर्घटना बीमा, चिकित्सा अवकाश आदि की सुविधाएं दी जाए। नियमित नियुक्तियों में संविदा कर्मियों को शीर्ष वरीयता देते हुए समायोजित किया जाए। इस दौरान अमरनाथ, डा. सबा, डा. पूनम, डा. वैभव, वंदना, संध्या यादव, सुनीता, यामिनी कांत शर्मा, नीरज उपाध्याय उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment