मुहम्मदपुर/आजमगढ़: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदपुर के एएनएम, आशा एवं संगिनी का प्रशिक्षण सोमवार को ब्लाक मुहम्मदपुर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाना है प्रशिक्षण में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं नोडल प्रभारी सुशील कुमार रघुवंशी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस बच्चों को कुपोषण से छुटकारा पाने एवं उन्हें स्वास्थ्य रखने के लिए 10 सितम्बर को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चों एवं सभी सरकारी विद्यालयों पर दो वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों की दवा खिलाई जायेगी। जो बच्चे छूट जायेंगे उन्हें 19 सितम्बर को दवा खिलाई जायेगी। सभी आशाऐं जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उनकी लिस्ट बनाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी विद्यालयों पर जमा कर दें। ताकि कोई बच्चा दवा से वंचित न रह पाये उन्होंने सभी प्रशिक्षकों को दवा खिलाने सम्बन्धि आवश्यक जानकारी और सावधानियां बताई। उन्होंने दवा खिलाने के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। आगे कहा कि 6 सितम्बर को आंगनवाड़ी एवं 8 सितम्बर को प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment