आजमगढ़ : पिछले 24 घंटो में विषाक्त पदार्थ के सेवन से अचेत हुए दो व्यक्तियों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के धरनीपुर ग्राम निवासी रामअवध (50) को रविवार की शाम परिजनों ने अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरी तरफ गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी परशुराम (36) पुत्र स्व. सुक्खू को रविवार की शाम अचेत हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद सोमवार की सुबह युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे और बताया कि युवक परदेश नौकरी करता है और वहां से कमाकर घर लौट रहा था कि तभी रास्ते में वह जहरखुरानी का शिकार हो गया। वही अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी गांव के पास रविवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से एक बाइक पर सवार रविन्द्र (38) पुत्र बृजभूषण निषाद घायल हो गया। उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक अहरौला थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव का निवासी है और दुर्घटना के समय वह बाजार से अपने घर बाइक से जा रहा था। दूसरी तरफ जहानागंज थाना क्षेत्र के नाजिरपुर सरैया ग्राम निवासी दो सगी बहने
मीतू (18) व सुमन (21) पुत्रीगण बित्तन को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही विपक्षियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल दोनों बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment