.

निर्धन,असहाय,गरीबों की मदद मैं ईश्वर की आराधना के समान मानता हूं - दुर्गा प्रसाद यादव

आजमगढ़:  गरीबों और जरूरत मंदों की सेवा पूजा से बढ़कर है अगर ईश्वर ने आप को समर्थ बनाया है तो इसी लिए बनाया है कि हम निर्धन, असहाय, गरीबों की मदद कर सके और मैं इस कार्य को ईश्वर की आराधना के समान मानता हूं उक्त बातें वनमंत्री दुर्गा प्रसाद ने चेक वितरण में कहा। पीड़ित सुर्दशन यादव के पुत्र संतोष की बीते दिनो अकाशीय बिजली से मौत हो गई थी मृतक की पत्नी सत्यभामा को 40 हजार की आपदा राहत चेक दिया। इस दौरान एसडीएम सदर अमृत लाल बिंद ने बताया कि वनमंत्री के अथक प्रयास से आपदा राहत कोष में पैसा शासन द्वारा स्वीकृत कराया गया है। मृतको के नाम सूची में उपलब्ध है। जिससे लाभार्थी के नाम किसान दुर्घटना बिमा का फार्म भर कर समय से उपलब्ध कराये। जिससे लाभार्थी  को कम से कम 50 हजार रूपये तक उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरन उपस्थित ग्रामीणों ने वनमंत्री के प्रति आभार  जताया। वनमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जनता के दुख सुख में हमेशा खड़ा रहा हुं। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी अपने दरवाजे पर आए जरूरतमंद और असहाय लोगों को खाली हाथ वापस नहीं जाने देता हूं जितनी हो सके मैं उनकी मदद के लिए हर वक्त खड़ा रहता हूं और प्रयास करता हूं उनकी अधिक से अधिक मदद कर सकूं। हमारे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी यही सोच है कि गरीबों असहाय लोगो की मदद करना। एक बात जरूर कहूंगा कि प्रदेश सरकार ने अनगिनत योजनाएं संचालित की है उसका लाभ आप लोग पूरा ले। कही कोई दिक्कत आती है तो संबधित अधिकारियों से सम्पर्क कर ले। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने वनमंत्री से क्षेत्र की विकास के बारे में चर्चा किया जिसपर मंत्री ने कहा कि प्रयास किया जायेगा । इस दौरान लेखपाल योगेन्द्र यादव,प्रधान रामानन्द यादव,अजय कुमार पाडेंय,कैलाश यादव,पारस यादव,बालचन्द्र यादव,हरेन्द्र,कमलेश,पप्पु यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

---

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment