.

जनपद भर में धूम घाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, पंचानन राय को भी दी गयी श्रद्धांजलि


आजमगढ़: क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों पर शिक्षक दिवस हर्षोे उल्लास के साथ मनाया गया। मुहम्मदपुर सवांददाता के अनुसार रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमों में शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी हुई, जिसमें डॉक्टर सर्वपल्लि राधाकृषणन के योगदान पर चर्चा की गयी एवं बीएड के छात्र/छात्राओं शिक्षकों को उपहार के रूप में पेन व गिफ्ट देकर खुशी का इजहार किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी डीसी यादव, डा. जयप्रकाश मिश्रा, डा0 अशोक मौर्या, डा0 आदित्य सिंह, डा0 आलोक वर्मा, माया सिंह, मो0 सादिक, रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार, बरखू चौहान, सुमन यादव, अमर, दिनेश आदि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में शिवकुमारी जूनियर हाईस्कूल रानीपुर रजमो में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व वृक्षा रोपण का कार्य किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने में अहम् भूमिका निभाते हैं। इनसे हमें आक्सीजन प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उपासना तिवारी, बासदेव यादव, बृजेश मिश्रा, अनिल यादव, रंजना आदि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में बाबू रघुनाथ जी महिला महाविद्यालय गंभीरपुर व क्षेत्र के प्रतिष्ठित महाविद्यालय शान्ती सुदामा पीजी कालेज गोसाईं की बाजार अमौड़ा, श्री शारदा माता प्रसाद डिग्री कालेज मई खरगपुर में प्रबंधक दीपक राय संस्थापक सचिदानन्द राय,आलोक राय,सूरज राय,प्रचार्य डा.बीएन पाड़ेय,डा.आनन्द कुमार,एमपी सिंह,अजय राय,नीलम राय,मनोज यादव,देवीचनर लाल,अश्वनी सिंह,अनूप श्रीवास्तव सहित छात्राआें ने अध्यापको को पेन व अन्य पुरस्कार दिया। राजा राम स्मारक इण्टर कालेज गम्भीरपुर में शिक्षक दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं व अध्यापक उपस्थित थे। इसी क्रम में ठेकमा स्थित एमके राय आदर्श इंटर कालेज मे शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक एम के राय ने डॉ. सर्व पल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्राआें के साथ मिलकर केक काटा और छात्र छात्राओ द्वारा सजाए गये शिक्षण कक्षंो का निरीक्षण किया। जिसमे इंटर व कक्षा 7,4 ,6 व10 के छात्र रंगोली व सजावट मे प्रथम स्थान प्राप्त किए तथा शिक्षक राजाराम यादव द्वारा डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला गया। छात्रो को प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षको ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रबंधक ने छात्र छात्राआें को सम्मानित करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इसी क्रम में सगडी प्रतिनिधि के अनुसार: गांधी इण्टर कालेज माँलटारी में शिक्षक नेता व प्रदेश महामंत्री शिक्षक संघर्षो के प्रतीक स्व. पंचानन राय की 9वीं पूण्य तिथि पर स्मृति समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति किया गया । जिसमे मुख्यातिथि के रूप मे शिक्षक नेता व प्रांतीय मंत्री नरेंद्र सिंह उ.प्र माध्यमिक शिक्षक संघ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक कमला राय व संचालन दीपक राय ने किया । सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में स्थित स्व. राय की पुण्यतिथि पर विद्यालय परिवार व सगंठन सहित क्षेत्र के सम्मानित लोगो द्वारा पुष्प अर्पित किया गया । समारोह में सभी वक्ताओं द्वारा पंचानन राय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । समारोह को सबोंधित करते हुए प्रांतीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने पंचानन राय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राय द्वारा किये गए कार्यो व शिक्षको के प्रति जुझारूपन , संगठन में उनकी पहचान उनके द्वारा पांचवे वेतन आयोग पर चर्चा की विधान परिषद में राय द्वारा दिया गया। व्याखान व सरकार द्वारा उस पर अमल सभी पर विस्तृत चर्चा की गयी। शिक्षक नेता व प्रतीय मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस विद्यालय में जो सबसे गरीब व असहाय छात्र होगा उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च मै करूंगा व उसका मदद पूरा किया जायेगा। यह बात सुनते ही छात्र व उपस्थित अध्यापको ने खुशी जताई।
जिला मंत्री राजेश राय ने शिक्षको के लिए किये गए संघर्ष व 1966 से 2006 तक विद्यालय परिवार के लिए व उनकी एक आवाज पर शिक्षक भी चलने के लिए तैयार रहते थे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रमेश राय , प्रो प्रशांत राय, प्रो जगदीश सिंह,विनय कुमार सिंह जिलाध्यक्ष माध्यमिक संघ , ओमप्रकाश राय , संजय कुमार , छोटकन राम ,पाठक व शाही सहित छात्र व अध्यापक उपस्थित थे। इसी क्रम में शहर के प्रतिष्ठित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बडे़ ही धुमधाम से मानाया गया। विद्यालय परिसर में प्रात: काल प्रार्थना सभा में डॉ0 राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर विद्यालय के प्रधानाचार्या एवं स्टाफ ने माल्याअर्पण किया। तत्पश्चात बच्चों ने शिक्षको के लिए कविता, गुरूवंन्दना इत्यादि प्रस्तुत कियें । विद्यालय में प्रत्येक बच्चों की क्लास में डॉ0 राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस पर केक काटे गये तथा कक्षा इण्टरमीडिएट की छात्र/छात्राओं ने मैनेजर, प्रिन्सपल, अध्यापक व अध्यापिकाओं की भूमिका का निर्वाह करते हुए विद्यालय के कार्यभार को संभाला । समारोह की मुख्य अतिथि ऋतु सुहास (सचिव विकास प्राधिकरण) के हाथों विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी सम्मान दिया गया और साथ ही उन्होंने अपने बच्चें का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षिको की कार्यशैली और उनके द्वारा कक्षा में उठायें गये कदम को सही बताते हुए उनके द्वारा लिए गये निर्णय को अभिभावकों को समझने की सलाह दी साथ ही यह भी कहा की सभी माताएॅ बच्चें की प्रथम शिक्षिका होती है और माताओं द्वारा बच्चों को दी गई शिक्षा ही प्रथम शिक्षा होती है। विद्यालय की प्राधानाचार्या रेखा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों का सम्मान देने के लिए मानाया जाता है और छात्रों एवं समाज द्वारा शिक्षकों को दिया गया सम्मान ही सर्वश्रेष्ठ उपहार है। विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबन्धक अयाज अहमद खॉ ने अपने सम्बोधन मे सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें अपने दायित्वों को पूर्णनिष्ठा के साथ निर्वाह करने के लिए कहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment