आज़मगढ़: 05 सितम्बर: जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा सोमवार को आश्रम पद्धिति विद्यालय मूसेपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षा तीन के बच्चों से हिन्दी, गणित और अंग्रेज़ी के विषय में जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद बच्चों से हास्टल में रहने की परेशानी के सम्बन्ध में तथा खान पान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। बच्चों द्वारा अवगत कराया गया है कि खाने में मीनू के हिसाब से भोजन मिलता है। जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी कि मच्छर वगैरह लगते हैं कि नहीं। इस पर बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि मच्छरदानी लगाई जाती है तथा माॅर्टिन भी लगाई जाती है, मच्छर नहीं लगते हैं। इसके बाद कक्षा 8 से 12 तक बच्चों के स्कूल में गये। वहाॅं बच्चों से पढ़ाई लिखाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मेहनत से पढ़ाई लिखाई कीजिए, क्योंकि आप लोगों के माता पिता बड़े अरमान से स्कूल में पढ़ने के लिए भेजे हैं। उन्होने कहा कि कठिन परिश्रम करके पढ़ाई करें। उन्होंने अध्यापकों से पूछा कि इस विद्यालय के बच्चे कहीं किसी प्रतियोगिता में आये हैं कि नहीं। इस पर अध्यापकों द्वारा अवगत कराया गया है कि एक छात्र आईआईटी में प्रवेश लिया है, तीन बच्चों को एडमीशन बीएचयू में हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उस बच्चें को बुलाकर उसको पुरस्कृत करायें इससे आगे आने वाले बच्चे को प्रेरणा मिलेगी। बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि स्कूल में मैथ के टीचर न होने से इण्टर में बच्चे बहुत कम एडमीशन कराते हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अच्छी से अच्छी गणित पढ़ाने वाले अध्यापक का सलेक्शन करें ताकि स्कूल के बच्चे आगे बढ़ें। उन्होने बच्चों से कहा कि कठिन परिश्रम से ही मन्ज़िल प्राप्त होगी। सभ बच्चे कठिन परिश्रम करके पढ़ाई करें। बच्चों द्वारा अवगत कराया गया है कि खेलने के लिए यहाॅं व्यवस्था नहीं है। इस पर जिलाधिकारी नेे वालीबाॅल खेलने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, अधीक्षक राम अवध राजभर, प्रधानाचार्य कमलाकान्त, प्रवक्ता पारितोष राय, समरेन्द्र बहादुर सिंह, अमित मालवीय, डा. दशरथ, सीमा गौतम, श्रीमती प्रतिभा राय आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment