.

आजमगढ़ के 24 मेंधावी छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित कर भेंट किये उपहार

आजमगढ। शिक्षक दिवस के अवसर पर ज़िलाधिकारी कार्यालय के सभागार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विज्ञान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 24 मेंधावी छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सम्मानित करने के साथ ही उपहार भेंट किया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा संचालित विज्ञान छात्र सम्मान समारोह में गणित और विज्ञान में 100 में 100 प्रतिशत अंक पाने वाले कक्षा 10 के 21 छात्रो और कक्षा 12 के तीन छात्रो को जिलाधिकारी सुहास एलवाई और विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद के कोआर्डिनेटर डा0 जमाल खान ने सयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि आजमगढ पहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे रहा है। यहां के बच्चों ने सभी क्षेत्रो में जिले का नाम रोशन किया है। ये खुशी की बात है कि जिले के छात्र आज भी उतना ही अच्छा कार्य कर रहे है।
वही सम्मानित होने के बाद छात्र और छात्राएं काफी खुशी नजर आये। छात्रा आकांक्षा यादव का कहना है कि इस तरह के सम्मान मिलने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है और हम अपने लक्ष्य की तरफ मेहनत के साथ आगे बढ़ते है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment