.

समस्याओं से जूझ रहे विकलांगों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव

आजमगढ : पेशन, प्रमाण पत्र सहित तमाम समस्याओं से जूझ रहे विकलांगों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। सैकड़ों की संख्या में विकलांग जन कल्याण विकलांग सेवा समिति के बैनर तले डीएम कार्यालय का घेराव किये। इस दौरान ज़िलाधिकारी को 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप न्याय करने या फिर फांसी देने की मांग की।
डीएम कार्यालय पहुंचे विकलांगों ने कहा कि विकलांग, विधवा, निर्धन गरीबों का नाम बीपीएल सूची से जोड़ा जाय तथा स्थायी पात्रता की सूची में डाला जाय। विकलांगों का नाम लोहिया आवास की सूची में दर्ज कर इन्हें शौचालय, हैण्ड पम्प के साथ लोहिया आवास यथाशीघ्र दिया जाय। विकलांग विधवा को पांच हजार दिया जाय। वृद्ध निर्धन गरीब को समाजवादी पेंशन नियमित रूप से दी जाय। विकलांग विधवा सभी निर्धन गरीबों को ऊसर, बंजर व खाली पड़ी भूमि पट्टे पर दी जाय। विकलांगों को मोटर चालित साइकिल दी जाय। सभी को स्मार्ट कार्ड देने सहित अन्य मांगे पूरी करने की गुहार लगायी। विकलांगों ने कहा कि जब तक सदर सांसद मुलायम सिंह यादव नहीं आ जाते हम सभी विकलांग जिला कार्यालय पर जमीन पकड़ कर लेटे रहेंगे। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तो जिलाधिकारी महोदय हमें फांसी दे दें।
वही जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि विकांलगोंजनो से वार्ता हुई है। उनकी मांगों पर जिला स्तर से जो भी कुछ किया जा सकता है वह पूरा किया जायेगा। विकलांग कल्याण विभाग को आज ही आदेशित किया गया है कि सर्वे करके एक पूरा डिटेल डोसियर बनाने का निर्देश दिया गया है। अक्टूबर 2014 से भारत सरकार की टीमें भी विजिट कर रही है कि इनको कृतिम, हाथ, पैर इत्यादि की कार्यवाई भी की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment