.

वेदांता स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

आजमगढ़ : 5 सितम्बर : बगहीडांड़, बनकट बाज़ार स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय प्रबंधतंत्र व स्कुल के छात्र- छात्राओं ने स्कूल के सभी शिक्षकों को माल्यार्पण व चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर सभी ने डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।
प्रबंधक शिव गोविन्द सिंह ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षक राष्ट्र निर्माता है । शिक्षक सही दायित्व का निर्वहन कर समाज को एक सही दिशा दे सकता है । डाक्टर सर्वपल्लीराधाकृष्णन देश के सर्वोच्च पद पर रहते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया वह अविस्मरणीय है । इसी कारण  05  सितम्बर को उनको याद किया जाता है । प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तवा ने कहा की शिक्षकों को अपने दायित्व का सही तरीके से निर्वहन ही डाक्टर सर्वपल्लीराधाकृष्णन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।  हम सभी शिक्षको के ऊपर समाज की संरचना करने का दायित्व है । बच्चे देश की धरोहर है और उन बच्चों को स्कूल में सही दिशा देकर ही एक अच्छे नागरिक बनाने का काम शिक्षकों के कंधे पर है । शिक्षको के सम्मान समारोह आयोजित करने के प्रति शिक्षकों की तरफ से उन्होंने प्रबंध तंत्र का आभार जताया । इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्रों ने भी छोटे -छोटे गिफ्ट शिक्षको को देकर उनके प्रति अपना समर्पण दिखाया और भविष्य में उनके बताये गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । इस समारोह में शिक्षक निकिता सिंह ,पूजा सिंह स्वाति सिंह ,सुनीता वर्मा ,अभिनव सिन्हा ,,विनीत उपाध्याय ,अनुराग दत्त दुबे ,रीमा राय ,अर्जिता सिंह व डा संचिता बनर्जी खुश्बू राय ,प्रशांत वनडे सहित प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव का सम्मान किया गया । इस अवसर पर अरविन्द सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र सिंह मोहम्मद अली लोग उपस्थित थे ।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment