लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज खरंगा गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के पास बजाज एजेन्सी से शनिवार की रात एक बाइक सहित लाखों रूपये की कीमत के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना एजेन्सी मालिक को रविवार की सुबह हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौका मुआयना कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मां अग्नि ज्योति बजाज एजेन्सी व उसी कैम्पस में शंकर आटो मोबाइल्स स्थित है। शनिवार की देर रात चोरों ने एजेन्सी से पीछे की दीवार का सहारा टिनशेड के उपर भी लगी दीवाल को तोड़कर टिनशेड को खोलकर अंदर प्रवेश किये तथा बगल के दरवाजे की कुण्डी तोड़कर उसी रास्ते से 18 हजार रूपये कीमत के 50 लीटर मोबिल , टैक्टर की दो बैटरी तथा एक नई एवेन्जर मोटर साइकिल जिसकी कीमत 88 हजार रूपये बतायी जा रही है को उदा दिया । बताया जाता है कि उक्त सामानों को लेकर पांच फ़ीट की दीवार के उपर से उठाकर दस फीट नीचे धान के खेत में फेंक दिये और फरार हो गये। घटना की सूचना एजेन्सी मालिक दिनेश सिंह को उनके एक कार्यकर्ता ने रविवार सुबह एजेन्सी खोलने के बाद दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment