लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथी शंकरपुर गांव के समीप रविवार को सुबह लगभग 9 बजे दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो जाने से जहां एक की मौत हो गयी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जबकि घायलों का उपचार ज़िला अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैथी शंकरपुर गांव निवासी शाहिद (32) पुत्र स्व. शफीक खनियरां गांव निवासी अपने परिचित अशोक पुत्र लालजी के साथ रविवार को सुबह 9 बजे बाइक से किसी कार्य से भैंसकुर जा रहा था जैसे ही वह कैथी शंकरपुर गांव से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था कि सामने से दूसरी बाइक पर हीरा गांव निवासी हरिश्चन्दपुर बरदह व सोनू पुत्र प्रमोद लालगंज की तरफ आ रहे थे। इसी बीच दोनों बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आसपास के लोगों के द्वारा सीएचसी लालगंज लाया गया जहां शाहिद की स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। शाहिद को लोग वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। जबकि तीनों गंभीर रूप से घायलों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment