जीयनपुर (आजमगढ़ ) : बाढ़ क्षेत्र में बिमारियों ने अपना पांव पसारना शुरु कर दिया है । सरकारी डाक्टर क्षेत्र गायब है । एेसे में जान-माने बाल राेग विशेषज्ञ डा. डीडी सिंह ने रविवार काे सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर में नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयाेजन किया । जिसमें साै से ज्यादा संख्या में बच्चों का इलाज किया डा. डीडी सिंह ने किया । यही नही इलाज के दाैरान बच्चों काे नि:शुल्क दवा भी दी गई । इलाज के दाैरान ज्यादातर बच्चों काे बुखार, चर्म राेग, सर्दी, खांसी, डायरिया की शिकायत रही । उन बच्चों काे दवा दी गई । इस दाैरान डा. डीडी सिंह ने बच्चों के माता पिता काे बच्चों के स्वास्थय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भाेजन के पहले व टायलेट जाने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धुले, ताजा भाेजन का प्रयाेग करे, बाजार की तली हुई चीजों का न खाएं, पानी गरम करने के बाद ठंडा करके पीए । इसके अलावा पूरे आस्तीन के कपड़े का प्रयाेग करना चाहिए । इस दाैरान डा. प्रवीण चतुर्वेदी, डा. सर्वेश सिंह आदि उपस्थित रहे । गौरतलब है कि बाल राेग विशेषज्ञ डा. डीडी सिंह भले ही शहर में रह कर बच्चाें का इलाज करते है । लेकिन प्रत्येक रविवार काे अपने गांव छपरा सुल्तानपुर में शिविर लगा कर बच्चों का नि:शुल्क इलाज के साथ दवा भी देते है । यह कार्य डा. डीडी सिंह लगभग आठ साल से करते आ रहे है । इसी का नतीजा है कि रविवार के दिन घर पर दर्जनों गांव के लाेग आकर अपने बच्चों का इलाज कराते है ।
Blogger Comment
Facebook Comment