.

अतरौलिया: जरूरतमंदो में सहायता राशि बांट विधायक ने बोला गरीबों की सेवा ईश्वर की आराधना के सामान

आजमगढ़ : गरीबों की सेवा पूजा से बढ़कर है अगर ईश्वर ने आप को समर्थ बनाया है तो इसी लिए की हम निर्धन, असहाय, गरीबों की मदद कर सके और मैं इस कार्य को ईश्वर की आराधना के समान मानता हूं उक्त बातें अतरौलिया के विधायक डॉ. संग्राम यादव ने पुरानापुर स्थित आवास पर गम्भीर रोगों से इलाज के लिए लोगों को चेक वितरित करते वक्त कहां |
उन्होंने रविवार को अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र निवासी हीरा पुत्र स्व. बुनियादी ग्राम पिपरिया को ह्रदय रोग के इलाज के लिए 1 लाख, जितेंद्र मौर्या पुत्र श्री राम आसरे मौर्या ग्राम कन्तालपूर को यूरोलॉजी रोग (किड़नी) के लिए 50 हजार व सभापती वर्मा पुत्र स्व. बलराज वर्मा ग्राम मिझुरी इन्हें हेपेटाइटिस-बी रोग में 70 हजार तथा श्रीमती प्रभावती पत्नी श्री रामपती ग्राम बेलसड़ीकैंसर रोग के इलाज हेतु 1लाख की सहायता राशि प्रदान की |
उन्होंने कहा कि मैं कभी अपने दरवाजे पर आए जरूरतमंद और असहाय लोगों को खाली हाथ वापस नहीं जाने देता हूं, जितनी हो सके मैं उनकी मदद के लिए हर वक्त खड़ा रहता हूं और प्रयास करता हूं उनकी अधिक से अधिक मदद कर सकूं | हमारे प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी यही सोचना है कि ज्यादा से ज्यादा असहाय गरीब और जो असाध्य रोगों से पीड़ित हैं जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं उनकी मदद हो सके क्योंकि जब हमारी जनता स्वस्थ हो गई सुखी हो गई तभी हम सही मायने में इस पद की हकदार होंगे और जनता का सेवक कहलाने योग्य होंगे | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ हमारी गरीब जनता को मिल रहा है इसी कारण से हमारे युवा मुख्यमंत्री अन्य प्रदेशों के मुख्य से अलग है हम अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं |
इस अवसर पर चेयरमैन प्रेमा यादव, पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र जयसवाल, श्रीपत यादव, रामचंद्र यादव, उमेश यादव, राजेश गिरी, लालजीत यादव, जगदीश यादव, संजय दुबे, सिकंदर वर्मा, गुड्डू यादव, आशीर्वाद यादव, गरीब यादव, अनुज यादव आदि लोग उपस्थित रहे |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment