.

एसपी सिटी ने किया मुबाकरपुर थाने का औचक निरीक्षण,दिये निर्देश

जावेद हसन अंसारी :: मुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर थाना परिसर में शनिवार की देर शाम एसपी सिटी डा. विपीन ताड़ा ने अचानक थाने का औचक निरीक्षण किये जाने से कुछ पुलिस कर्मी हाँफते रहे और अफरा तफरी मची रही। देर शाम थाने पहुँचे अधिकारी को सब कुछ दुरुस्त मिला व थाना परिसर की साफ सफाई व सुंदरता पर उन्होंने मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव की सराहना किया। उन्होंने कई उपयोगी दिशा निर्देश दिए और फाइलों को चेक किये । अपर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने लगभग 20 मिनट थाना परिसर में बैठ कर पुलिस को दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहाकि कोई भी मामला हो तो तुरन्त मौके पर पुलिस पंहुचे और क्षेत्र में अपराध को काबू करने केलिए अधिक से अधिक पेट्रोलिंग करते रहें। उन्होंने कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ मुहीम पर जोर दिया उन्होंने कहाकि जो भी मुकदमा दर्ज है उसका जल्द से जल्द विवेचना कर चार्जशीट लगाये वर्ना लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव से कहाकि क्षेत्र में अपराध पर काफी अंकुश लगाएं गये हैं, पुलिस सदैव आम लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है लोगों को भी चाहिए कि वह पुलिस की मदद करें ताकि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लग सके। इस अवसर पर नगर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाठक, उपनिरीक्षक राजीव कुमार यादव, वीरेंद्र सिंह, श्रीपथ पाल, राममिलन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment