रानी की सराय/आजमगढ़: क्षेत्र की प्रसिद्ध धर्मिक स्थलीय अवंतिकापुरी धाम आंवक का अब कायाकल्प होने की उम्मीद जग गयी है। पर्यटन विभाग की टीम ने दौरा कर जायजा लिया और ग्रामीणो को विकास की रूप रेखा बताई। आस पास के नागरिको समेत मंदिर कमेटी सदस्यो में खुशी ब्याप्त है। आंवक गांव में ही अवतिंकापुरी धाम आंवक मंदिर आज भी विद्यमान है। कई मान्यताओ के समेटे यह स्थल झंझावतो को झेलती रही है। वर्ष में दो बार यहां विशेष स्नान मेला लगता है। इसी स्थल पर पुरातत्व विभाग खुदाई कर इसके प्रमाणिकता के संकेत कई बार दे चुके है। अब तक जनप्रतिनिधियो ने कई वायदे किये परन्तु पूर नही हुए। इस क्षेत्र का विकास नही हो सका लेकिन स्थलीय पर्यटन विभाग के अपर सचिव हरीश कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम और कमेटी सदस्यो से बात कर विकास के बाबत बताया गया । टीम ने बताया कि स्थल पर स्नान के लिए सीढी निर्माण,मंदिर तक सडक एक किमी चौडी,सोलर लाइट,दो सौ मीटर का गार्डेन,सीढी पर स्टील रेलिंग,धर्मशाला का निर्माण होना है। कमेटी के संजय,मुखराम,दयानंद,विश्वकर्मा,गुलाब,प्रदीप,लालमनी,सनिराम,अजय,कल्पनाथ आदि ने प्रसंन्नता ब्यक्त करते हुए कहा है कि अब इसके भी दिन बहुरने की उम्मीद जग गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment