आजमगढ़ : सर्राफा दुकान पर जेवर देखने गई एक महिला ने व्यवसायी की आंख में धूल झोंकते हुए उसे चूना लगा दिया और उसके द्वारा दिखाए गए 7 सोने की चैन लेकर फरार हो गयी। जब इसकी जानकारी पीड़ित दुकानदार को हुई तो वह माथा पीटकर रह गया। बताया जाता है निज़ामाबाद कस्बे के देवकी सेठ चौराहे पर स्थित सर्राफा मंडी में गोपाल सेठ की दुकान पर रविवार की दोपहर करीब 1 बजे बुर्काधारी महिला पहुंची और गले की चेन दिखाने को कहा। दुकानदार ने उसे सात चेन देखने को दिए। इसी दौरान एक अन्य पर्दानशी महिला अपने पति के साथ दुकान में पहुंची। तभी चेन देख रही महिला खिसक कर उनके पीछे बैठ गई और मौका देख कर सातों चैन लेकर फरार हो गयी। पीड़ित दुकानदार को दुकान में लगे सीसी कैमरे की याद आई और जब कैमरे में कैद तस्वीर को खंगाला गया तो शोर मचाने वाली महिला को चेन अपनी बैग में रखते देख दुकानदार ने माथा पीट लिया। काफी तलाश के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लग सका।
Blogger Comment
Facebook Comment