तरवां : आजमगढ़ : स्थानीय विकास खण्ड के भीटी ग्राम सभा के ग्रामवासी महिला एवं पुरूष सैकड़ों की संख्या मे आज खण्ड विकास कार्यलय तरवा जाकर कोटेदार राजेन्द्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये और आरोप लगाया कि कोटेदार जुलाई, अगस्त माह का राशन अभी तक वितरित नहीं किया है जब कि कोटेदार का कहना है कि हमने कुछ राशन जुलाई माह का वापस कर दिया है और अगस्त का वितरण किया जाएगा। वैसे बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान तथा कोटेदार के बीच वितरण को लेकर तनातनी चल रही है। उधर प्रधान प्रतिनिधि त्रिभुवन मौर्या ने बताया कि 282 पात्र मे 145 पात्रो को जुलाई का भी राशन नहीं मिला है तथा कोटेदार सही समय पर वितरण नहीं करता है जिसके कारण ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। खण्ड विकास अधिकारी ने दोनो पक्षो को सुनने के बाद तहसील दिवस पर एस.डी.के समक्ष पेश होने को कहा है, वही फैसला होगा। इस अवसर पर प्रधान संद्य अध्यक्ष बालचन्द यादच, संजय यादव, मुन्नर राजभर, बाबू राम राजभर, अजय सिंह, सतीष सिंह सहित प्रधानगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment