.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 'मीडिया प्रबंधनः अवसर एवं चुनौतियां' विषयक संगोष्ठी आयोजित

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के कांफ्रेंस हॉल में जनसंचार विभाग द्वारा शनिवार को मीडिया प्रबंधनः अवसर एवं चुनौतियां विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान काशी विद्यापीठ वाराणसी के निदेशक प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बदलते दौर में जितने ज्ञान कौशल की आवश्यकता सम्पादकीय कार्यों में है उससे कहीं कम प्रबंधन के क्षेत्र में नहीं है। आज मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में अवसर बहुत तेजी से बढ़े है लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं है। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए पत्रकारी गुणों के साथ-साथ प्रबंधकीय कौशल से परिपूर्ण होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में निरंतर अनुसंधान चल रहे है और इनके निष्कर्षों के फलस्वरूप मीडिया उद्योग में सुधार लाया जा रहा है। पत्रकारिता व प्रबंध के छात्रों के लिए मीडिया उद्योग सदैव अवसर उपलब्ध कराता रहेगा। बतौर मुख्य वक्ता मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र से जुड़े डा. अंकुर चड्ढा ने कहा कि मीडिया संस्थान के लोग 24 घंटे कार्य करते है। अखबार के सभी विभाग हमेशा चुनौतियों का सामना करते रहते है। आज पत्रकारों के लिए पाठक और विज्ञापन विभाग के लिए टाॅरगेट की लड़ाई होती रहती है। उन्होंने कहा कि राश्ट्रीय समाचार पत्रों की तुलना में क्षेत्रीय समाचार पत्रों के समक्ष अधिक चुनौतियां है। हर स्तर पर इन चुनौतियों का सामना प्रबंधक करते है। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी को सस्ते अखबार विज्ञापनों के कारण मिल पा रहे है अगर विज्ञापन समाचार पत्रों को न मिले तो इतने सस्ते मूल्य पर पाठक को अखबार नहीं मिल पायेगा।
अध्यक्षीय संबोधन में मानव संसाधन विकास विभाग के अध्यक्ष डॉ अविनाश पार्थिडकर ने मीडिया उद्योग के भविश्य में विस्तारपूर्वक प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि 2022 तक लाखों लोगों को मीडिया उद्योग में रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके लिए उन्हें अपडेट होने की जरूरत है।
विषय प्रवर्तन जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डा. सुनील कुमार ने किया। स्वागत भाषण में संकायाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मीडिया उद्योग बहुत ही कुशल प्रबंधन के कारण इतने व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने अतिथियों को पौध भेंट कर हरियाली का सन्देश दिया। धन्यवाद् डॉ अवध बिहारी सिंह एवं संचालन डॉ मनोज मिश्र ने किया । इस अवसर पर डा. ऋषिकेश , डा. रुश्दा  आजमी, डा. सुभाष वर्मा, सुधाकर शुक्ल , मोहम्मद अबु सालेह, अभिनव, अंधुमाँ , परमेंद्र विक्रम सिंह समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment