जावेद हसन अंसारी : मुबारकपुर/ आजमगढ़: मुबारकपुर में शनिवार को ताबड़ तोड़ छापे मारी कर दर्जनों ई- रिक्शा चालकों को गाडी समेत पकड़ कर थाने में खड़ी कर दिया गया, जिस से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बगैर परमिट के सवारियां बैठाकर बिना आवाज़ किये सड़कों पर दौड़ रहे ई रिक्शा पर यात्री कर विभाग की नज़र गड गयी है। विभाग का चाबुक ई रिक्शा चालकों पर शनिवार को जमकर चला विभागीय टीम की इस कारवाही के बाद रिक्शा चालकों में हड़कम्प मच गया और सभी सड़क छोड़ भाग खड़े हुए । टीम ने ई रिक्शा को कब्ज़े में लेते हुए उसे मुबारकपुर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है। इस कार्यवाही से परम्परगात रिक्शा चालकों ने राहत की सांस ली है इस सम्बन्ध में यात्री कर अधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि बिना परमिट के कोई भी चार पहिया व तीन पहिया वाहन का चलना अवैध है । ऐसे में ई- रिक्शा पर आधा दर्जन लोगों को बैठाकर चलने वाले इन रिक्शों को भी यात्री कर देना होगा । इस कारवाही से आसपास क्षेत्र में ई रिक्शा गाडी सड़कों से गायब हो गए। मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतलाल यादव ने बताया कि क्षेत्र में चल रही बिना परमिट के ई रिक्शा वालों की अब खैर नहीं होगी और अब प्रति दिन चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़ कर कानूनी कारवाही होगी और ई रिक्शा को ज़ब्त कर थाना में पैक कर दिया जायेगा। उन्होंने कहाकि ऐसे रिक्शा चालक अपना अपना परमिट अवश्य करा लें नहीं तो कार्यवाही होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment