मार्टीनगंज: आजमगढ़ : दीदारगंज विधानसभा के के वी इन्टर कालेज के मैदान मे सपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जिले के कद्दावर नेता व मंत्रियो के साथ साथ कार्यकर्ताओ ने भी सम्बोधित करते हुए हुंकार भरी कि विकास के बल पर 2017 मे भी बनेगी सपा की सरकार। विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं प्रेक्षक सतेंद्र उपाध्याय ने कहा कि कार्यकर्ताओ का उमड़ा यह जनसैलाब यह बता रहा है कि प्रदेश के मुखिया के नेतृत्व मे स्थानीय विधायक आदिल शेख ने दीदारगंज विधान सभा में ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है । वन मन्त्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जितने वायदे किए थे उन्हें पूरा मुख्य मन्त्री अखिलेश यादव ने कर दिखाया है । उर्जाराज्य मन्त्री वसीम अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा हर क्षेत्र मे प्रदेश का विकास हुआ । चाहे आजमगढ के चक्रपानपुर मे स्थापित राजकीय मेडिकल कॉलेज, छठियाव चीनी मिल, मार्टीनगंज तहसील, यह विकास का जीता-जागता उदाहरण है । अन्त मे सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक आदिल शेख ने बड़ी संख्या मे आये कार्यकर्ताओं समेत लखनऊ व जिले से चल कर आये मंत्रियों तथा नेताओ का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व जो सपना दीदारगंज विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का जो उन्होंने देखा था वह सपना मार्टीनगंज मे तहसील की स्थापना, कुशलगाव मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बस स्टेशन की स्थापना, बरईपुर तथा फरीदाबाद मे विद्युत केन्द्र की स्थापना, मार्टीनगंज मे अग्नि शमन केन्द्र की स्थापना, नन्दाव मे राजकीय बालिका विद्यालय की स्थापना, फुलेस एवं खुर्मपुर मे आइ टी आइ कालेज की स्थापना के साथ साथ गांवो का विद्युतीकरण, सडको का निर्माण के साथ दजर्नो कार्य कराकर आदर्श विधानसभा बनाने का काम किया गया है ।सम्मेलन को जिलाध्यक्ष सपा हवलदार यादव, विधायक संग्राम यादव, श्याम बहादुर यादव, बेचई सरोज, भानू यादव, बदरेआलम, राम अचल यादव आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामाश्रय चौहन ने किया तथा संचालन हरिप्रकाश दूबे व लालचंद यादव ने सन्युक्त रूप से किया । इस अवसर पर पिछड़ा बर्ग के अध्यक्ष रामाश्रय बिश्वकर्मा, लईक अहमद, राकेश यादव, फाजिल शेख, मुनीम शेख, विभूती सरोज, रणविजय यादव , चुन्नू शेख, दिलीप यादव, विजय यादव, शमसाद , डब्बू यादव, प्रबीण यादव सहित हजारो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment