आजमगढ़ : करतालपुर बाईपास स्थित जी0डी0ग्लोबल स्कूल में दूसरी बार आयोजित होने वाली दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का शुभारम्भ उल्लासपूर्वक हुआ। कार्यक्रम में एक ओर जहाँ जिलाधिकारी आजमगढ़ सुहास एल0वाई0 ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पुलिस अधीक्षक नगर विपिन टाडा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों के 25 विद्यालयों के लगभग 350 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहते हैै। निश्चित रूप से इतनी बड़ी प्रतिस्पर्धा के आयोजन से प्रदेश के खिलाड़ियों को एक बड़ा अवसर प्राप्त हुआ है। कराटे एसोशिएसन आजमगढ़ एंव जी0डी0 ग्लोबल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता से जनपद का मान बढ़ा है। दो दिवसीय इस प्रतिस्पर्धा के प्रथम दिवस में 8 से 13 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी तथा दूसरे दिन 14 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाडी़ प्रतिभाग कर रहे हैं । मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने सभी खिलाड़ियों, कराटे एसोसिएशन व विद्यालय को इस आयोजन का माध्यम व हिस्सा बनने के लिए बधाई दी तथा खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन सत्र में कराटे एसोशिएसन आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री सहजानन्द राय, ब्यूरो चीफ (हिन्दुस्तान) स्वर्मिल चन्द्रा, समाजसेवी अभिषेक जायसवाल, विद्यालय प्रबंधक गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, प्राचार्य विधान तिवारी, आयोजन सचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई प्रतिभागी विद्यालयों के प्राचार्य, अभिभावकगण, समस्त शिक्षक व कई अन्य अभ्यागत उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment