.

कृषि विश्वविद्यालय भवन निर्माण में लगे मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रानी की सराय: आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवां स्थित निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय भवन निर्माण में लगे मजदूरो में एक मजदूर की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उधर पुलिस विभाग मामले से अंजान रहा।
जानकारी के अनुसार कोटवां में कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदारो द्वारा बाहर से मजदूरो को बुलाकर काम कराया जा रहा है। इन्हीं मजदूरो में जयसिंह (35) निवासी थाना उचेपुर जनपद अम्बेडकरनगर भी कार्य करता था। मजदूरो के मुताबिक रात में लगभग 12 बजे अन्य मजदूरो के साथ जयसिंह भी भोजन के बाद कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह जब अन्य मजदूर उसे जगाने गये तो जयसिंह मृत अवस्था में पड़ा था। उसके शरीर से खून भी निकल रहा था। आनन फानन में सूचना ठेकेदार को मिली तो वह भी पंहुचा और मृतक के शव को कमरे को बंद कर उधर किसी और के जाने पर रोक लगा दी। दोपहर में बाहर से आई एम्बुलेंस मृतक मजदूर के शव को लेकर चली गयी। इस मामले में कोई भी कुछ बोलने से कतरा रहा था। इस संबध में पूछने पर एसओ ने कहा कि हमें ऐसी सूचना नही है। मामले का पता लगवा रहे है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment