.

दुष्कर्मी महंत के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, पुतला दहन कर की नारेबाजी, मठ पर पुलिस तैनात


आजमगढ़ : शिष्या को बंधक बनाकर दो वर्षो तक यौन शोषण करने के आरोप में रजादेपुर मठ के महंत शिव हर्ष भारती के खिलाफ जीयनपुर पुलिस ने गुरूवार की देर रात बाबा सहित उनके दो शिष्यों पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया, फ़िलहाल महंत अन्य आरोपियों के साथ मठ छोड़कर फरार है। वहीं पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया था । शुक्रवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा और वह मैथ पर पहुच नारेबाजी करने लगे।
बता दें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने बुधवार को एसपी से मुलाकात कर आरोप लगाया था कि रजादेपुर मठ के महंत शिवहर्ष भारती उसके परिवार के गुरू है। 10 अक्टूबर 2014 को बाबा अपने चालक के साथ उसके घर आये और घर के उपरी तल पर रहने लगे। वह उनके और शिष्यों के भोजन आदि की व्यवस्था करती थी। 22 अक्टूबर की भोर में महंत उसे पानी पीने के बहाने बुलाया और शिष्यों के साथ मिलकर अपहरण कर लिये। युवती का आरोप है कि मठ पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद हर दिन उसे नशीला इंजेक्शन लगाया जाता था। मंहत उसे वाराणसी, दिल्ली सहित कई स्थानों पर कैद कर रखा। हर दिन उसके साथ रेप किया जाता था। हाल में उसे गोरखपुर के सूरजकुंड और बेतिया में कैद कर रखा गया था। विरोध करने पर उसे लोग मारते पीटते थे। 18 सितंबर 2016 को उसे मौका मिला तो वह फरार हो गयी। पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर के निर्देश पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की देर रात महंत और उसके दो शिष्यों के खिलाफ धारा 366, 323, 506, 328, 376, 342, 120 बी आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया। युवती को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया गया है। फ़िलहाल महंत मठ छोड़कर फरार है।
वहीँ शुक्रवार को जीयनपुर काेतवाली क्षेत्र के रजादेपुर मठ पर शुक्रवार काे दुष्कर्म के आराेपी महंत शिवहर्ष भारती व बड़ा गांव निवासी सेवा निवृत शिक्षक के खिलाफ कई गांवों के दर्जनों युवाओं ने राजादेपुर मठ पर जम कर प्रदर्शन किया और आरोपियों सहित पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महंथ का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।
सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने  किसी तरह समझा बुझा कर उन्हें हटाया। पुलिस ने एहतियातन एक एस आई समेत दो सिपाहियों को मठ की सुरक्षा में लगा दिया है। ग्रामीणों ने मांग किया कि आराेपी बाबा व शिक्षक काे पुलिस तुरन्त गिरफ्तार करे । वैसे पुलिस अधीक्षक कुतंल किशोर के आदेश पर गुरुवार काे मुकदमा दर्ज तो  हुआ लेकिन तभी से तीनों आराेपी फरार चल रहे है । ग्रामीण इतने उग्र थे की पुलिस के रोकने के बाद भी नही मान रहे थे और पुतला फूंकते हुए जमकर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर ने वालों में  दीपक सिंह,विशाल सिंह,प्रह्लाद सिंह,सुधाकर सिंह,उधम सिंह,अभिषेख मिश्रा,अमित सिंह,शुभम सिंह,अमरेश सिंह,अरबिन्द यादव,शिवम सिंह आदि रहे ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment