ठेकमा : आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के कस्बे में कोचिंग पढ़ने साईकिल से जा रही दो छात्राओं को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है । घटना के बाद भाग रही ट्रक को लोगो ने दौड़ाकर क्षेत्र के दुबरा बाजार में पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और घायल छात्रा को बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बरदह क्षेत्र के सहनुडीह गांव निवासी रागिनी (16) पुत्री मूलचंद व प्रीति (17) पुत्री मनोज गौतम शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे एक ही साईकिल से सुबह घर से बरदह बाजार कोचिंग जा रही थी। प्रीति साईकिल चला रही थी और रागिनी पीछे बैठी थी। दोनों जैसे ही बरदह डिग्री कालेज के पास पहुँची की बरदह से मार्टिंगंज की तरफ जा रही ट्रक ने दोनों को सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व चालक को थाने भेज दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल प्रीति को उपचार के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। इस मामले में मृत छात्रा रागिनी के पिता मूलचंद ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका की माँ रागिनी लाली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। बताया जाता है कि मृतका कक्षा 11 की छात्रा थी और माँ बबूना देवी इंटर कालेज बड़गहन में पढती थी।
Blogger Comment
Facebook Comment