अज्ञात युवक का मिला शव आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया पुल के नीचे शुक्रवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव को स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार हथिया गांव के लोग सुबह शौच के लिए जा रहे थे कि तभी पुल के नीचे एक 30 वर्षीय युवक के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसके शव की पहचान नही हो पायी। बताया जाता है कि मृतक जीन्स का पैन्ट व शर्ट पहने था। आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौतवहीँ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नैठी में आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नैठी निवासी हरिश्चंद राम (55) पुत्र अमारु शुक्रवार की दोपहर 2 बजे गांव के पास स्थित पुलिया पर बैठा था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जब गांव के ही एक युवक ने शव को देखा तो चिल्लाने लगा जिससे मौके पर ग्रामीण भी जुट गए। घटना की जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और शव को ले गए।
Blogger Comment
Facebook Comment