लालगंज : आजमगढ़ : स्थानीय क्षेत्र के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अकबालपुर सहना नाउपुर के छात्र शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे देवगांव कोतवाली पहुंचे और शिक्षकों पर कई प्रकार का आरोप लगाते हुये आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग जाम कर दिया तथा आरोप लगाया कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। करीब 400 की संख्या मे जुटे छात्रों ने आरोप लगाया कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये शिक्षकों द्वारा उन्हें बुलाया जाता है वहीं यह भी आरोप लगाया कि कालेज की उदासीनता के फलस्वरूप उन्हें छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पायी है। उनका यह भी आरोप था कि हम लोगों से पूरी फीस जमा करा ली गयी लेकिन हास्टल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिससे वह क्लास रूम तथा बरामदे मे सोने को विवश हैं। इस अवसर पर भोजन मे खराबी का भी उन्होंने आरोप लगाया। बता दे कि इससे पूर्व उनके खाने मे कीड़ा मिलने की बात सामने आयी थी जिसको लेकर वह धरने पर 1 बजे रात तक बैठे थे। उस समय इनसे शीघ्र ही सुधार की बात कही गयी थी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनके मामलों का निस्तारण नहीं हो जाता है, वह क्लास में पढ़ने नहीं जायेंगे। उनकी मांग मे कुछ शिक्षकों का स्थानान्तरण भी एक अहम मुद्दा था क्योंकि बकौल छात्र शिक्षक उनका कई प्रकार से उत्पीड़न कर रहे हैं। देर रात तक उन्हें समझाने का प्रयास किया गया तथा एक सप्ताह के अन्दर उनका मामला हल हो जाने का आश्वासन दिया गया। क्षेत्राधिकारी लालगंज एसपी तोमर तथा एसडीएम जैनेन्द्र सिंह ने देवगांव आकर उन्हें समझाया बुझाया तथा आश्वासन दिया कि शिकायतपत्र से उच्चाधिकिरियों को अवगत करा दिया जायेगा। एसडीएम लालगंज जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि कालेज अभी निर्माण के दौर से गुजर रहा है जिससे कुछ समस्यायें आ रही हैं। डायरेक्टर आ गये हैं सभी मामले शीघ्र ही हल हो जायेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment